Corruption in india. Powered by Blogger.

यह तो "रब " कहता है. . क़े जब मैं बहुत खुश होता हु तो "जनम" लेती है "प्यारी सी बेटियां"

Why married daughters come to visit their parents House

●~~"बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती है पीहर"~~●

..बेटियाँ.. 

..पीहर आती है.. 

..अपनी जड़ों को सींचने के लिए.. 

..तलाशने आती हैं भाई की खुशियाँ..

..वे ढूँढने आती हैं अपना सलोना बचपन..

..वे रखने आतीं हैं.. 

..आँगन में स्नेह का दीपक..

..बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती हैं पीहर..

..बेटियाँ..

..ताबीज बांधने आती हैं दरवाजे पर.. 

..कि नज़र से बचा रहे घर..

..वे नहाने आती हैं ममता की निर्झरनी में..

..देने आती हैं अपने भीतर से थोड़ा-थोड़ा सबको..

..बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती हैं पीहर..

~~~

..बेटियाँ.. 

..जब भी लौटती हैं ससुराल..

..बहुत सारा वहीं छोड़ जाती हैं..

..तैरती रह जाती हैं.. 

..घर भर की नम आँखों में.. 

..उनकी प्यारी मुस्कान..

..जब भी आती हैं वे, लुटाने ही आती हैं अपना वैभव.. 

..बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती हैं पीहर..

Dear Papa....

"बेटी" बनकर आई हु माँ-बाप के जीवन में,

बसेरा होगा कल मेरा किसी और के आँगन में,

क्यों ये रीत "रब" ने बनाई होगी,

"कहते" है आज नहीं तो कल तू "पराई" होगी,

"देके" जनम "पाल-पोसकर" जिसने हमें बड़ा किया,

और "वक़्त" आया तो उन्ही हाथो ने हमें "विदा" किया,

"टूट" के बिखर जाती हे हमारी "ज़िन्दगी " वही,

पर फिर भी उस "बंधन" में प्यार मिले "ज़रूरी" तो नहीं,

क्यों "रिश्ता" हमारा इतना "अजीब" होता है,

क्या बस यही "बेटियो" का "नसीब" होता हे??

"Papa" Says"...

**************

बहुत "चंचल" बहुत

"खुशनुमा " सी होती है "बेटिया".

"नाज़ुक" सा "दिल" रखती है "मासूम" सी होती है "बेटिया".

"बात" बात पर रोती है

"नादान" सी होती है "बेटिया".

"रेहमत" से "भरपूर"

"खुदा" की "Nemat" है "बेटिया".

"घर" महक उठता है 

जब "मुस्कराती" हैं "बेटिया".

"अजीब" सी "तकलीफ" होती है\

जब "दूसरे" घर जाती है "बेटियां".

"घर" लगता है सूना सूना "कितना" रुला के "जाती" है "बेटियां"

"ख़ुशी" की "झलक"

"बाबुल" की "लाड़ली" होती है "बेटियां"

ये "हम" नहीं "कहते"

यह तो "रब " कहता है. . 

क़े जब मैं बहुत खुश होता हु तो "जनम" लेती है "प्यारी सी बेटियां"

*******************Dedicated to all the sisters, mother, Daughters, frnds.

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment